जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें अधिकारी : कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली

जाखल / 16 मई / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जनता की समस्याओं के निवारण के लिए किसान रेस्ट हाउस, जाखल में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की काडा, बिजली, कृषि, पंचायती राज, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और मौके पर अधिकारियों को इनके समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में उन्होंने बिजली विभाग के टोहाना रुरल एसडीओ को ड्यूटी में लापरवाही व नागरिकों से अनुचित व्यवहार करने पर मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाए प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें। जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, इस मामले में कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तैयार की गई है तथा सभी सेवाएं समयबद्ध हो चुकी हैं, जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि आमजन को सेवाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद फिर से जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें पिछले जनता दरबार में आई हुई समस्याओं की समीक्षा की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली विभाग से संबंधित सेवाओं के लिए नागरिकों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़े। बिजली के नए कनेक्शन के लिए किसी नागरिक को बार-बार दफ्तर के चक्कर ना लगाने पड़े। इसके साथ-साथ बिजली विभाग के अधिकारी प्रत्येक गांवों में जाकर स्थिति का स्वयं जायजा ले और ग्रामीणों की नए कनेक्शन, बिजली मीटर व ट्रांसफॉर्मर तथा पोल लगाने व हटाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर इसकी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करे।
उन्होंने नागरिकों की शिकायत पर नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने, बिजली पोल को शिफ्ट सहित सभी शिकायतों को तय निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बिजली विभाग के टोहाना रुरल एसडीओ को ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए पैसे मांगने व नागरिकों से अनुचित व्यवहार करने पर मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बुढ़ापा पेंशन व बीपीएल राशनकार्ड से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए कहा कि बहुत जल्द ही प्रत्येक गांवों व वार्ड में कैम्प लगाकर फैमिली आईडी में समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा। नागरिकों की गलत वार्षिक आय को ठीक कर बुढ़ापा पेंशन व बीपीएल राशनकार्ड में आ रही समस्याओं को ठीक किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांग जगदीश की शिकायत का निवारण करते हुए संबंधित अधिकारी को 2 दिन में दिव्यांग प्रमाण पत्र को चेक कर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मौके पर ही रिक्शा देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं सही लाभार्थी तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने जाखल मंडी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर कहा कि ग्राम पंचायत के लिए सर्वे करवाया जाएगा व नागरिकों की सहमति के बाद ही सभी मापदंड को पूरा करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जाखल वार्ड नंबर 1 की समस्या का निवारण करते हुए कहा कि सीवरेज की व्यवस्था ठीक कर दी गई है व पानी की पाइप लाइन के लिए टैंडर लग चुके हैं एक महीने के बाद काम शरू हो जाएगा। उन्होंने गांव म्योंद कला में पीने के पानी की समस्या को जल्द से जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पुलिस विभाग को नशे पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने जाखल मंडी के आढ़तियों की समस्याओं का निवारण, पब्लिक हेल्थ के पानी की समस्या, काडा विभाग, पंचायत विभाग व अन्य विभागों की समस्याओं के समाधान करने के भी आदेश जारी किए।
इस अवसर पर एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, सीटीएम सुरेश कुमार, डीईटीसी अंजू सिंह, एक्सईएन संजीव व देवेन्द्र सिंह, एआई हर्षवर्धन, उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग, डीएसओ ओम प्रकाश, एसडीएओ मुकेश मेहला, विनोद बबली, मनोज बबली, चेयरमैन सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।