January 22, 2025

नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं रिक्त सीटों पर प्रवेश की अधिसूचना जारी

0

फतेहाबाद / 13 मई / न्यू सुपर भारत

नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कक्षा 11वीं में पाश्र्व (लेटरल एंट्री) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संभावित उपलब्ध सीटों पर प्रवेश हेतू योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक)/2022 सत्र (जनवरी से दिसंबर 2022) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत है, के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए।

अभ्यर्थी का जन्म 1 जून, 2006 तथा 31 जुलाई, 2008 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच का होना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी।चयन परीक्षा के संबंध में उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के विषय शामिल होंगे। परीक्षा द्विभाषीय प्रश्र पत्र (हिंदी तथा अंग्रेजी) पर होगी जिसमें ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव (बहुकिल्पीय) रहेगी।

उन्होंने बताया कि यदि कक्षा 10वीं का अध्ययन तथा निवास का जनपद समान है, तभी अभ्यर्थी को जनपद स्तर की मेरिट के लिए विचार किया जाएगा। पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए अभ्यर्थी एनवीएस द्वारा जारी अधिसूचना तथा पंजीकरण हेतू वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

सामान्य मुख्य विशेषताएं:-
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छह से कक्षा 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णतय: आवासीय है। नवोदय विद्यालय मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा प्रदान करता है। सीबीएसई से संबंद्ध जोकि बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहता है। छात्र तथा छात्राओं हेतू अलग-अलग छात्रावास, भोजन, आवास, गणवेश, पाठ्यपुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधियां, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

विशिष्ट विशेषताएं:-
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष जोर देने के परिणाम स्वरूप जेईई मैन 2022 में 7585 में से 4296 (56.6 प्रतिशत) छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके साथ ही जेईई एडवांस 2022 में 3000 में से 1010 (33.7 प्रतिशत) छात्र उत्तीर्ण हुए। नीट 2022 में 24807 में से 19352 (78 प्रतिशत) छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं व 12वीं (2022-23) के उत्कृष्ट परिणाम रहा है जिसमें कक्षा 10वीं का 99.14 प्रतिशत व कक्षा 12वीं का 97.51 प्रतिशत रहा है। यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग एनवीएस के 25 पूर्व छात्रों का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *