December 22, 2024

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से जिला के युवाओं को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा

0

फतेहाबाद / 12 मई / न्यू सुपर भारत

जिला फतेहाबाद के युवाओं को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के सहयोग से जल्द ही कंप्यूटर शिक्षा बगैर लाभ-हानि के मिलना शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में फतेहाबाद शहर, भट्टू कलां के लिए आईआरसीटी कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण में रतिया व टोहाना में आईआरसीटी के नाम से कंप्यूटर सेंटर सीधे तौर से हरियाणा रेडक्रॉस, चंडीगढ़ द्वारा खोले जा रहे हैं, जिसका नियंत्रण चंडीगढ़ कार्यालय के साथ-साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी, फतेहाबाद का भी रहेगा।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के अन्य जिलों में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा आईआरसीटी कंप्यूटर सेंटर खोले गए हैं, जिनमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बगैर लाभ-हानि के कंप्यूटर शिक्षा मिल सके और उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकें। दूसरे चरण में रतिया व टोहाना में भी कंप्यूटर सेंटर शुरू किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि अब फतेहाबाद जिले में भी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा पत्र भेजकर लिखा गया है

कि जिले में युवाओं के लिए कंप्यूटर सेंटर जल्द शुरू किए जाएं, इसके लिए एक कंप्यूटर सेंटर फतेहाबाद शहर में और दूसरा भट्टू कलां में शुरू किया जा रहा है, जिसकी सारी प्रक्रिया हो चुकी है। टोहाना व रतिया में कंप्यूटर सेंटर खोलने के इच्छुक वेब पोर्टल www.rcit.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिले के 4 स्थानों पर कंप्यूटर सेंटर शुरू होने से सैंकड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा और भूना व जाखल को भी आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर सेंटर खोलकर स्थानीय युवाओं को अवसर दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिले भर में कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से उन्हीं सभी सेंटरों पर रेडक्रॉस की अन्य सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा जिससे की युवाओं को इन्हीं सेंटरों पर कंडक्टर लाइसेंस हेतू प्राथमिक चिकित्सा व होम नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग तथा जिले के दिव्यांगजनों के लिए पंजीकरण सुविधा, रक्तदान कैम्पों के आयोजन करने हेतू इन सभी सेंटरों पर उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे जिससे जिले को नशामुक्त बनाने के साथ-साथ युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग देकर उनमें कौशल की प्रतिभा भी आएगी और भविष्य में रोजगार के साधन खोल सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि इन कंप्यूटर सेंटरों पर तकनीकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे युवा कंप्यूटर ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार से स्वरोजगार की ओर बढ़ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *