Site icon NewSuperBharat

मृदा परीक्षण अभियान के अंतर्गत गांव हुकमावाली में किसान सभा का आयोजन

फतेहाबाद / 11 मई / न्यू सुपर भारत

इफको फतेहाबाद द्वारा गांव हुकमावाली में मृदा परीक्षण अभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के किसानों को मिट्टी जांच के लाभ व नमूने लेने की तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। इफको के नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, डब्ल्यूएसएफ, सागरिका आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में इफको क्षेत्रीय अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने किसानों को मृदा परीक्षण की आवश्यकता, लाभ एवं नमूना लेने के तरीके के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा निशुल्क मिट्टी जांच करवाई जा रही। किसान अपने नजदीकी इफको केंद्र पर मिट्टी का नमूने देकर जांच करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने भूमि के स्वास्थ्य को बचाने में कारगर नैनो उर्वरकों के बारे में विस्तार में चर्चा की।

उन्होंने किसानों को इफको की दवाइयों तथा फसलों में आने वाली सभी बीमारियों, कीटों एवं खरपतवार नाशक दवाइयों के साथ-साथ इफको के अन्य उत्पादों के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में किसानों को सही दवा सही दाम एवं किसान सुरक्षा बीमा योजना से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Exit mobile version