Site icon NewSuperBharat

कंडक्टर लाइसेंस के लिए टोहाना में 19 मई से शुरू होगा प्रोफेशनल फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग

टोहाना / 10 मई / न्यू सुपर भारत

उपमंडल टोहाना के युवाओं को कंडक्टर लाइसेंस के लिए प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग के लिए फतेहाबाद ना जाना पड़े, इसके लिए 19 मई से प्रोफेशनल फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग की 8 दिवसीय ट्रेनिंग डांगरा रोड स्थित रेस्ट हाउस में शुरू की जाएगी।उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि युवाओं का अब तक कंडक्टर लाइसेंस के लिए काम में आने वाला फस्र्ट एड होम नर्सिंग सर्टिफिकेट के लिए फतेहाबाद रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय जाना पड़ता था।

अब युवाओं का 19 मई से टोहाना में ही यह ट्रेनिंग मिल पाएगी, जिसका पहला बैच शुरू किया जा रहा है। जो युवा 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं व अपना पंजीकरण प्रोफेशनल फस्र्ट एड ट्रेनिंग के लिए www.ircsfa.org पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 16 मई तक युवा पंजीकरण प्रथम बैच के लिए करवा सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली के निर्देश पर फस्र्ट एड प्रोफेशनल ट्रेनिंग 8 दिन प्रतिदिन 2 घंटे करवाई जाएगी और 15 दिन के अन्दर प्रमाण पत्र भी उपलब्ध हो जाएगा, जो कंडक्टर लाइसेंस के लिए काम में लाया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह के मोबाइल नंबर 9813949425 या रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर 8708121406 पर जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version