Site icon NewSuperBharat

संतों व महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चल रही है मनोहर सरकार : चेयरमैन सुभाष बराला

टोहाना / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

धन्ना भगत जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने पर गांव धनौरी के ग्रामीणों ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला के निवास स्थान पर पहुंच कर धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने धन्ना भगत जी के प्रति सरकार की प्रगतिशील और संवेदनशील नीतियों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व चेयरमैन सुभाष बराला का हार्दिक आभार जताया।चेयरमैन सुभाष बराला ने सभी ग्रामीणों, खाप पंचायत कार्यक्रम में पहुंचे सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हर समाज का आदर सम्मान करती है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के सहयोग से 21 से 23 मार्च तक तीन दिवसीय प्रदेश में पहली बार ऐसा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में महापुरुषों के दिखाए गए मार्ग पर चल रही है और जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चल रही है।

उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत हर क्षेत्र में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही।इस मौके पर सरपंच कपिल ढांडा, राजाराम  राजकुमार डांडा, रोहताश ढांडा, छज्जू राम ठोलेदार, कुलदीप ढांडा, मास्टर पिरथी सिंह, मास्टर विशाल, गजे सिंह फौजी, राजबीर ढांडा, लीलाराम मेंबर, काला मेंबर, सतीश कुमार मंडी प्रधान, नन्हा सेक्ट्री, रोहताश कुमार, मास्टर प्रेम, रमेश ढांडा, लीलू राम ढांडा सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version