April 10, 2025

संतों व महापुरूषों की शिक्षाए समाज में भाईचारा व प्रेम सौहार्द का संदेश देती है: कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली

0

टोहाना / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने संत सुखदेवानन्द जी महाराज के जन्म दिन के पावर अवसर पर आशीर्वाद लिया और जन्म दिन के शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री श्री योग अनुभव सेवा समिति टोहाना द्वारा संत सुखदेवानन्द जी महाराज के पावन जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सत्संग और विशाल भंडारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि संत व महापुरुष किसी जाति व समाज के नहीं बल्कि सर्वसमाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा कि संतों व महापुरूषों की शिक्षाए समाज में आपसी भाईचारा, समरसता व प्रेम सौहार्द लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि संत – महापुरुषों की जयंतियां मनाने से हमें, विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का मौका मिलता है। इससे हमारे युवाओं को इन महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की सदैव प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बदलाव एवं विकास के लिए क्षेत्रवासियों ने एक समाजसेवी को अपना प्रतिनिधि चुन कर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आपके विश्वास पर विकास एवं पंचायत मंत्री के रूप में जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ पूरे क्षेत्र में विकास कार्य करवाकर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में कोई स्वार्थ के लिए या पैसे कमाने के लिए नहीं आये, बल्कि देश सेवा करने आये है।

नागरिकों के हित में बेहतरीन सुविधाओं को लेकर एक समाजसेवी व नेता के रूप में निरंतर प्रयासरत करते रहेंगे।
इस मौके पर संत सर्व योगानंद जी महाराज,विनोद बबली, मूलचंद बतरा, पार्षद सीमा भाटिया, अमित भाटिया, पार्षद सतीश पूरी, बंसीलाल अरोड़ा, लवली सपडा, सुभाष तनेजा, अशोक मेहता, सुरेंद्र, संजय जैन, पवन गिरधर, श्याम आहूजा, स्नेह मेहता, हिमांशु मेहता, घनश्याम, तरुण भाटिया, सतीश भाटिया, गुरपाल, रोहित भाटिया, कमल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *