April 17, 2025

उपायुक्त मनदीप कौर के दिशानिर्देशों पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा पीपीपी कैम्प का किया गया औचक निरीक्षण

0

फतेहाबाद / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित जिला में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पीपीपी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प जिला के 700 बूथों पर 258 लोकेशन पर यह कैम्प लगाये जा रहे हैं। कैम्प के दूसरे दिन में परिवार पहचान पत्र में  जन्म तिथि,  दिव्यांग वेरिफिकेशन, अन मैप फैमिली, असत्यापित फैमिली व वोटर कार्ड से फैमिली आईडी को मैप करना आदि का डाटा पुश किया गया जिसमें कुल आज लगभग 1080 फैमिली की जन्म तिथि वेरिफिकेशन व लगभग 380 फैमिली की दिव्यांग वेरिफिकेशन, 480 अन साइन मैप फैमिली, 477 फैमिली को मैप करके डाटा अपलोड किया गया है।

इसके साथ ही 945 वोटर कार्ड को फैमिली आईडी से लिंक करके उन्हें अपडेट किया गया।उपायुक्त मनदीप कौर द्वारा पीपीपी कैम्प में डाटा अपडेटिंग का कार्य सुचारू रूप में चलाने के संदर्भ में दिशानिर्देश दिए गए, जिनके मद्देनज़र शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने फतेहाबाद ब्लॉक व रतिया ब्लॉक के उपमंडल में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 1 बूथ पर पीपीपी ऑपरेटर अनुपस्थित मिला, लेकिन कुछ देर बाद नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय द्वारा ऑपरेटर प्रोवाइड करवा दिया गया । इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने भी रतिया ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया ।

इसके साथ ही नागरिक संसाधन सूचना कार्यालय के प्रोग्रामर संदीप कुमार व मुकेश ने परिवार पहचान का राजकीय उच्च विद्यालय हड़ोली, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नागपुर व  राजकीय प्राइमरी स्कूल अलीका, राजकीय उच्च विद्यालय खुम्बर का औचक निरीक्षण किया और नागपुर ब्लॉक के जोनल मैनेजर नरेंद्र कुमार ने इस स्कूलों से डाटा एकत्रित किया और इसके अतिरिक्त फैमिली आईडी डेटा में मैपिंग से सम्बन्धित आई दिक्कतों को मौके पर ही दुरस्त किया गया। इस कैम्प में परिवार पहचान पत्र में आय से सम्बंधित त्रुटियों को छोड़कर अन्य त्रुटियों को भी दुरुस्त किया गया ।

फतेहाबाद जिले के नागरिक संसाधन सूचना विभाग के मैनेजर सुरेश कुमार ने भी भट्टू कलां ब्लॉक के राजकीय उच्च विद्यालय   ढांड, किरढान व ढिंगसरा के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया और बताया कि यह कल 30 अप्रैल को भी जिले के हर गांव व वार्डो में भी आयोजन किया जाएगा जिसमें नागरिक अपना वोटर कार्ड लेकर अपनी परिवार पहचान पत्र का डाटा सत्यापित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *