Site icon NewSuperBharat

जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

फतेहाबाद / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती को जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में कार्यक्रम आयोजित शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

उन्होंने पूर्व राष्टपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन चरित्र और शिक्षक दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद भी एक शिक्षक के आदर्शों को जीवंत रखा। उन्होंने कहा कि शिक्षक बुद्धिमता के विकास, स्वरूप तथा राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षण संस्थाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का केंद्र बनाने के लिए भी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। विभिन्न विषयों के साथ-साथ स्कूलों में चरित्र निर्माण पर भी बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में आज वे जिस स्थान पर है उस स्थान तक पहुंचाने में उनके शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्य कुसुम गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक उत्थान में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

Exit mobile version