उद्योगपति व व्यवसायी एचकेआरएनएल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को दे सकते हैं रोजगार : उपायुक्त मनदीप कौर

फतेहाबाद / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला में उद्योगपतियों व व्यवसायियों को उनके संस्थानों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह बात मंगलवार को उपायुक्त मनदीप कौर ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में दी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के होटल टाउन प्लाजा में कारपोरेट जगत के प्रतिनिधियों व सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की।
बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कॉरपोरेट जगत से हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को अपने औद्योगिक संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने बारे जागरूक किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कारपोरेट जगत से आग्रह किया कि वे अपने औद्योगिक संस्थानों में हरियाणा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि जिला फतेहाबाद के उद्योगपतियों व व्यवसायी भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अपने संस्थानों में रोजगार दे सकते हैं। सक्षम युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवा अपने घर बैठे ही नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर युवा सरकारी व निजी संस्थान दोनों में रोजगार के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर उद्योगपतियों ने इस योजना की सराहना की और विश्वास दिलाया कि वे युवाओं को अपने संस्थान में रोजगार देंगे। यदि कहीं इन युवाओं में कौशल अपग्रेडेशन की आवश्यकता हुई तो संस्थान इनकी कौशल अपग्रेडेशन भी करेगा।