वेतन रिवाइज न होने पर रोष स्वरूप हारट्रोन कर्मचारी 6 को मनाएंगे ट्वीट डे
फतेहाबाद / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हरियाणा स्टेट इलैक्ट्रोनिक डेवलोपमेंट कोरपोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) के अंतर्गत प्रदेश भर के सरकारी विभागों में लगे कर्मचारियों का वेतन चार साल बाद भी रिवाइज नहीं हुआ है जिसके चलते कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है।
जिला में हारट्रोन के माध्यम से लगे कर्मचारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर को हारट्रोन कर्मचारी अपना रोष प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट डे मनाएंगे और सरकार से वेतन रिवाइज करने की मांग रखेंगे। इसके अलावा ये सभी कर्मचारी फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया का प्रयोग कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि हारट्रोन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगम आदि में करीब 4 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें प्रोग्रामर, जूनियर प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हारट्रोन के कर्मचारियों का तीन साल बाद वेतन रिवाइज होता है। इससे पहले यह वेतन वर्ष 2010, 2013 व 2016 में भी सरकार द्वारा रिवाइज किया जा चुका है। इसके बाद जुलाई 2019 में हारट्रोन के कर्मचारियों का वेतन रिवाइज होना था, जो वर्ष 2016 से 4 साल बीत जाने के बाद भी रिवाइज नहीं हुआ है और ये कर्मचारी आज भी 13500 वेतन ले रहे हैं। इन कर्मचारियों का वेतन आज के समय में डीसी रेट पर लगे कर्मचारियों से भी कम है, जबकि सरकारी कार्यालय में आईटी का सारा काम इन कर्मचारियों के जिम्मे कर दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि समान काम समान वेतन को लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन आईटी विभाग द्वारा अभी तक इन निर्देशों को जारी नहीं किया है।