Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने धारसूल अनाज मंडी का किया दौरा

टोहाना / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अनाज मंडी धारसूल का दौरा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कते न आए, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाए। कैबिनेट मंत्री ने आगामी एक सप्ताह में गेहूं उठान प्रतिशत को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद में ढिलाही और कोताही न बरती जाए।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि किसानों की फसल निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए और 72 घंटे में किसानों की फसल का भुगतान भी करवाया जाए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि अपने निर्धारित शैड्यूल अनुसार मंडियों में गेहूं खरीद शुरू करें। उन्होंने मार्केट कमेटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त मात्रा में तीरपाल व बारदाने की व्यवस्था रखी जाए

मंडियों में आने वाले किसानों के लिए पीने के पानी, शौचालय, शैल्टर व कैंटीन की व्यवस्था सुचारू रहनी चाहिए। रात के समय लाइटों की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए और मंडी के गेटों पर चौकीदार भी तैनात होने चाहिए। मार्केट कमेटी के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जो किसान फसल लेकर मंडी में आए है, उसकी खरीद हो।

Exit mobile version