डीसी मनदीप कौर ने भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय व राजकीय कन्या विद्यालय का किया निरीक्षण
फतेहाबाद / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त मनदीप कौर ने शुक्रवार को चौ. मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा का औचक निरीक्षण किया और कॉलेज में स्टाफ के हाजिरी का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता अनुपस्थित मिले। उपायुक्त मनदीप कौर ने कॉलेज प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि लेट-लतीफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालयों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्राचार्य व दूसरा स्टाफ निर्धारित समय में कॉलेज में उपस्थित होने चाहिए, ताकि छात्राओं को पढ़ाई में बाधा न आए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने छात्राओं से उनके क्लास शैड्यूल बारे जानकारी ली। शौचालयों और दूसरे स्थानों पर सफाई का जायजा लेते हुए कॉलेज प्रशासन को सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने भोडिया खेड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों बारे रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में स्टाफ की हाजिरी रजिस्टर को भी चैक किया। उन्होंने कॉलेज व स्कूल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।