टोहाना / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
संपर्क फाउंडेशन द्वारा स्कूलों में भिजवाए संपर्क टीवी व संपर्क स्मार्टशाला एप्लीकेशन का स्कूलों व शिक्षकों द्वारा प्रभावी उपयोग करने पर स्टार स्कूलों व स्टार शिक्षकों को चुनाव किया गया, जिसमें टोहाना खंड के 8 स्टार स्कूल व 18 स्टार शिक्षक चुने गए, जिनको वीरवार को खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न द्वारा सर्टिफिकेट व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न ने चुने गए स्टार स्कूल व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत दूर से ही दिखाई पड़ जाती है। संपर्क फाउंडेशन द्वारा संपर्क टीवी व संपर्क स्मार्टशाला एप्लीकेशन भिजवाई तो सभी स्कूलों में गई थी, लेकिन फाउंडेशन द्वारा मेहनत और लगन के आधार पर चुने गए स्कूलों व शिक्षकों को स्टार का दर्जा मिलना बहुत ही सराहनीय कार्य है, जिसके लिए सभी स्कूल मुखिया, शिक्षक व स्कूल बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग द्वारा चलाया गया कार्यक्रम चाहे पीपीपी हो या फिर एफएलएन, हम सभी को मिलकर इसको पूरा करना होगा। इसके रास्ते में कठिनाइयां व परेशानियां भी आएंगी, किंतु शिक्षक वर्ग सबसे ताकतवर व सूझबूझ से काम करने वाला वर्ग होता है, जिस पर विभाग को गर्व है।
टोहाना खंड के राजकीय प्राथमिक स्कूल धारसूल कलां, प्राथमिक स्कूल लालोदा, प्राथमिक स्कूल टोहाना, कन्या प्राथमिक स्कूल धारसूल, प्राथमिक स्कूल हेदरवाला, प्राथमिक स्कूल बलियावाला, प्राथमिक स्कूल हिम्मतपुरा व गाजूवाला स्कूलों को स्टार स्कूल चुना गया है। इसी प्रकार से शिक्षक राजेश कुमार, गीता रानी, परमजीत कौर, सुमन बाला, किरन बाला, मुकेश रानी, सुजाता वर्मा, पूजा राना, विकास शर्मा, संगीता, डिम्पल, साधुराम, राम सिंह, अंशुरानी, राजेन्द्र शर्मा, तरसेम सिंह, रामेहर पूनिया व जसवंत सिंह को स्टार शिक्षक के तौर पर सर्टिफिकेट व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।