December 27, 2024

अवकाश के दिन खुला कृषि विभाग का कार्यालय, किसानों से लिए आवेदन पत्र

0

किसानों से फसल खराबे की रिपोर्ट संबंधित आवेदन पत्र लेते कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कर्मचारी।

फतेहाबाद / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में शनिवार व रविवार को विभाग के टोहाना खंड कार्यालय में स्टैनो बिट्टू, लिपिक मुकेश, जाखल में एडीओ नरेन्द्र, मनीष कुमार सर्वेयर, शिव प्रकाश तथा बीटीएम डॉ. रिषु सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। भूना ब्लॉक में बीटीएम संजय नागर, एडीओ डॉ. राजेश बीघड़, डॉ. राजपाल दरियापुर, डॉ. सुरेश भिरड़ाना, रतिया ब्लॉक में एडीओ डॉ. संतलाल, एटीएम संदीप सेठी तथा फतेहाबाद ब्लॉक में एटीएम मोनू, एफएम कुलदीप सिंह की ड्यूटियां लगाई गई है। विभाग के ये सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात है और किसी भी किसान को कोई समस्या है तो वे उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जारी गाइडलाइन के तहत किसान की जलभराव, औलावृष्टि व आसमानी बिजली गिरने से खराब हुई फसल की रिपोर्ट (प्रारूप-1) कृषि विभाग में 72 घंटे के अंदर-अंदर जमा करवानी जरूरी हैं।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला में बरसाती मौसम को देखते हुए उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अवकाश (शनिवार व रविवार) के दिनों में भी कार्यालय खुला रखें, ताकि जिला के किसान अपनी फसल खराबे की रिपोर्ट जमा करवा सकें। उपायुक्त ने बताया कि संबंधित किसान द्वारा कृषि विभाग के कार्यालय में प्रारूप-1 जमा करवाने उपरांत विभाग के अधिकारियों व संबंधित कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा किसान के खेत की फसल का निरीक्षण कर खराब हुई फसल का आंकलन किया जाता है। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि आम दिनों की तरह ही 6 सितंबर (रविवार) को भी कार्यालय खुला रहेगा। जिला के किसी भी किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंधित कोई समस्या है तो कार्यालय में आकर मिल सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-231122 व मोबाइल नंबर 9996920567 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के सभी खंडों में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। किसान अपनी फसल खराबे की रिपोर्ट कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *