Site icon NewSuperBharat

पंचायत भवन में ब्यूटी पार्लर कोर्स का हुआ समापन, 29 युवतियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

फतेहाबाद / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

स्थानीय पंचायत भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा चलाया गया 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एक समारोह के साथ संपन्न हुआ। आरसेटी डायरेक्टर सज्जन कुमार बंसल ने समारोह के दौरान कैंप में प्रशिक्षण लेने वाली 29 युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने सभी महिलाओं को आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर समाज का हिस्सा बन सकेंगी। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रशिक्षणार्थी यदि स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहें तो वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया की आरसेटी फतेहाबाद में जुलाई 2009 से बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार के निशुल्क कोर्स कराये जा रहे हैं जिनमें अभी तक 233 बैच में 5872 ग्रामीण युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है, इनमें से 1657 युवक-युवतियों को बैंक दवारा लोन दिया गया जबकि 2387 युवक-युवतियों ने स्वनिधि द्वारा रोजगार शुरु किया है।

Exit mobile version