Site icon NewSuperBharat

वेबीनार के माध्यम से पुलिस कर्मियों को किया जागरूक

फतेहाबाद / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वाधान में शनिवार को ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया है।

इस वेबीनार में रामावतार पारीक सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और सुमित तुरकीया न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी फतेहाबाद ने पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित जजमेंट अर्नेश कुमार बनाम बिहार सरकार में दिए गए दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसी भी मुजरिम को गिरफ्तार करते समय मुजरिमों के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया व जजमेंट में दिए गए दिशा-निर्देशों को लागू करने बारे कहा। यह जानकारी पुलिसकर्मियों को उनके कार्य करने में बहुत लाभप्रद साबित होगी।

Exit mobile version