April 17, 2025

नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने संभाला जिला फतेहाबाद का पदभार

0

फतेहाबाद / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला की नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बुधवार को जिला में अपना पदभार संभाला। जिला में पहुंचने पर फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार, रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, डीआरओ हर्ष खनगवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि मनदीप कौर वर्ष 2103 बैच की आईएएस है। इससे पहले वे चंडीगढ़ में स्वर्ण जयंती हरियाणा में निदेशक व वित्त विभाग में विशेष सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थी।

पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों से परिचय लिया और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय अवधि के दौरान में अपने कार्यालय में नागरिकों से अवश्य मिले और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निपटाए।
इस अवसर पर डीईटीसी अंजू सिंह, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, डीएफएससी विनीत जैन, डीएफएसओ अनुराधा जांगड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *