पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति को जिला रेडक्रॉस के मोबाइल नंबर पर भेजने होंगे आवश्यक दस्तावेज

फतेहाबाद / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत अब दिव्यांगों को दूर दराज के क्षेत्रों से सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए पंजीकृत करवाने हेतू जिला स्तर पर रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। इसके लिए अब मोबाइल के माध्यम से ही पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी गई है।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला के पात्र एवं इच्छुक दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक जो उपकरण उन्हें चाहिए जैसे मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, सहायक कृत्रिम अंग उपकरण इन सभी के लिए अब पंजीकरण रेडक्रॉस सोसायटी के मोबाइल नंबर 8708121406 पर करवा सकते हैं।
इसके लिए व्यक्ति का नाम, गांव, मोबाइल नंबर और क्या उपकरण चाहिए अंकित करना होगा। साथ ही मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और फोटो स्कैन कर मोबाइल पर भेजना होगा, जिसका पंजीकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्यों ही भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एलिम्को कंपनी कानपुर, नई दिल्ली द्वारा कैंप लगाया जाएगा। उस कैम्प में पंजीकरण करवाने वाले दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकजन को भी सूचना देकर बुलाया जाएगा।
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन दिव्यांगजन को जिला, खंड व उप मंडल स्तर पर ही विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने के लिए प्रयास कर रहा है, जिसके लिए प्रथम चरण में कोई भी दिव्यांग व्यक्ति अब पंजीकरण मोबाइल पर ही करवा सकता है, जिसके लिए किसी भी दिव्यांगों को फतेहाबाद मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने अपना हस्ताक्षर युक्त पत्र भी जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को लिखा गया है और रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर को सभी सामाजिक संगठनों, पंचायतों, युवा सामाजिक कार्यकर्ता का ग्रुप बनाकर पत्र भेजने के लिए कहा गया है,
जिससे गांव स्तर व शहरी क्षेत्र में भी उनके आस-पास रहने वाले दिव्यांगों की सूची बनाकर रेडक्रॉस सोसायटी के मोबाइल नंबर पर भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने कर्मचारी की जिम्मेदारी लगाई गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला फतेहाबाद पहला ऐसा जिला होगा जहां दिव्यांगजन अपना पंजीकरण मोबाइल के माध्यम से ही करवा पाएंगे।