Site icon NewSuperBharat

विधायक दुड़ा राम व उपायुक्त जगदीश शर्मा ने किया नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण

फतेहाबाद / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम व उपायुक्त जगदीश शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद में मिली अनियमितताओं बारे उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को सुधार करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान छह कर्मचारी मौजूद नहीं मिले, उपायुक्त जगदीश शर्मा ने उन सभी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि शहर फतेहाबाद में सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है।

शहर के बाहरी क्षेत्र जो अभी नगर परिषद में मिलाया गया है, उनमें बीट अनुसार सफाई व्यवस्था करवाई जाएगी। इसके अलावा विकास कार्यों के टेंडर में भी तेजी लाई जाएगी। नागरिकों की प्रोपर्टी आईडी, टैक्स जैसी समस्याओं पर नगर परिषद गंभीरता दिखाएगा और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के काम करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी के नाम पर नागरिकों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। अप्रूव्ड कॉलोनियों में नियमानुसार रजिस्ट्रियां करवाई जाएगी। इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा, नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र खिची, उपाध्यक्ष सविता टूटेजा, ईओ ऋषिकेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version