April 20, 2025

बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर : सेशन जज डीआर चालिया

0

फतेहाबाद / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डीआर चालिया ने हासपुर रोड पर स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों एवं असहाय लोगों की विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनकर उनके तत्परता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए। सेशन जज डीआर चालिया ने बुजुर्गों के रहन-सहन व उनकी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हासिल की व उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी अमूल्य धरोहर है। हमें इनकी उचित देखभाल करनी चाहिए और यह हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याएं और उनकी देखभाल तत्परता से की जाए । श्री डीआर चालिया जी ने सद्गुरु कृपा अपना घर में बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं उनके  खानपान संबंधित जानकारी हासिल की व बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य एवं मौसम बारे सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल, स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा ट्रस्ट प्रधान विनोद तायल, सचिव अशोक भुक्कर भी उपस्थित रहे। इसके बाद सेशन जज चालिया व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने पंचायत घर स्थित सेफ हाउस का निरीक्षण किया। मौके पर 3 जोड़े हाजिर मिले। इस दौरान उन्होंने सेफ हाउस में दी जाने वाली सुरक्षा एवं सुविधाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *