Site icon NewSuperBharat

फतेहाबाद के 100 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता हुए पीपीपी आईडी से लिंक : उपायुक्त जगदीश शर्मा

फतेहाबाद / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि फतेहाबाद सर्किल के 100 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से लिंक किया जा चुका है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला फतेहाबाद दक्षिण और उत्तर हरियाणा बिजली निगम में पहला सर्किल बन गया है।
उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता केडी बंसल को बधाई देते हुए कहा कि सभी घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को पीपीपी से जोडऩे के प्रयास सफल हुए और मेहनत रंग लाई। उन्होंने हरियाणा में फतेहाबाद को सर्वप्रथम पीपीपी से जोड़ने वाला जिला बनाने के लिए बिजली निगम की टीम को धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद सर्किल के सभी 251308 घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली निगम के उपभोक्ताओं को उनके परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया गया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कुल 3482996 कनेक्शन के उपभोक्ताओं की परिवार पहचान पत्र से मैपिंग की जानी है। अभी तक 2851746 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग की जा चुकी है। डीएचबीवीएन के सभी 11 सर्किल के 82 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। फतेहाबाद के 100 प्रतिशत उपभोक्ताओं को लिंक किया जा चुका है और अन्य जिलों में यह कार्य चल रहा है।

बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं के लाभ देने और बेहतर बिजली आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है। अन्य कोई भी उपभोक्ता स्वयं भी dhbvn.org.in वेबसाइट https://epayment.dhbvn.org.in/updateKYC.aspx के माध्यम से अपनी केवाईसी अपडेट कर सकता है।

Exit mobile version