December 27, 2024

पोषण अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं संबंधित विभाग: उपायुक्त

0

*राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में 30 तक आयोजित की जाएगी विभिन्न गतिविधियां

फतेहाबाद / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़  ने बताया कि सितंबर 2020 राष्ट्रीय पोषण अभियान माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके दौरान कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर विभिन्न बिंदुओं पर केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे पोषण अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।

उपायुक्त डॉ बांगड़ ने बताया कि पोषण वाटिका गतिविधि के अंतर्गत दैनिक जीवन में सब्जियों व फलों के सेवन से स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की स्थापना, अति कुपोषित बच्चों का प्रबंधन गतिविधि के अंतर्गत बच्चों की लंबाई और वजन माप के माध्यम से अति कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए विशेष मुहिम, पहले स्वर्णिम 1000 दिन गतिविधि के अंतर्गत शारीरिक व मानसिक विकास के लिए गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म (270) से 2 वर्ष की उम्र तक (730 दिन) पर्याप्त पोषण व उचित स्वास्थ्य के लिए सही देखभाल, पोषण तत्वों से भरपूर भोजन गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे कि अनाज, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियों व फलों का सेवन, एनिमिया गतिविधि के अंतर्गत आयरन आहार जैसे कि दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां पालक, मेथी, सरसों, बथुआ, चौलाई इत्यादि व फल, सब्जियां, दूध, दही, पनीर आदि का सेवन तथा खट्टे फल जैसे कि नींबू, आंवला, अमरूद आदि शामिल करने में आयरन के अवशोषण की मदद, डायरिया प्रबंधन गतिविधि के अंतर्गत डायरिया से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता, खाद्य व स्वच्छ जल, स्वच्छता व सफाई गतिविधि के अंतर्गत घर व आसपास की स्वच्छता का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *