मनरेगा श्रमिकों को अप्रैल से मिलेंगे 357 रुपये, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया फैसले का स्वागत
फतेहाबाद / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत
मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी की है। राज्यवार की गई दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के तहत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में 26 रुपये बढक़र 357 रुपये मिलेंगे। इस बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कल्याणकारी फैसले के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों व कामगारों के हक के लिए सदैव प्रयासरत है। मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी।
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब एक अप्रैल, 2023 से प्रतिदिन के हिसाब से 357 रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा प्रदेश के मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए दैनिक वेतन में 26 रुपये के हिसाब से बढ़ोतरी की है। पहले मनरेगा मजदूरों को हरियाणा में 331 रुपये प्रतिदिन दिए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास में अनेक विकास काम करवाए जाते हैं और सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।