Site icon NewSuperBharat

नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में करवाई गई फोटोस्टेट व चाय कैंटीन के लिए खुली बोली

टोहाना / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा द्वारा गठित कमेटी के अधिकारियों व नायब तहसीलदार रमेश कुमार की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तहसील कार्यालय टोहाना में फोटोस्टेट व चाय कैंटीन की खुली बोली कारवाई गई। कैंटीन के ठेके के लिए अनु शर्मा पुत्र महाबीर शर्मा ने 6 लाख 50 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई व फोटो स्टेट के लिए मोहित पुत्र राजकुमार ने 2 लाख 60 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई।  नायब तहसीलदार रमेश कुमार, एसडीओ मुकेश मेहला व अन्य कमेटी के अधिकारियों के समक्ष शुक्रवार को बोली दाताओं द्वारा कैन्टीन व फोटोस्टेट के लिए बोली लगाई गई।

बोली आवेदकों में अनु शर्मा पुत्र महाबीर शर्मा एवं मोहित पुत्र राजकुमार की कैन्टीन व फोटोस्टेट के लिए सर्वाधिक बोली रहीं। नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि नियम शर्ते पूर्ण करने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने पर ही संबंधित को ठेका जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले अखबारों व अन्य माध्यमों से इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित शर्तों अनुसार आवेदन मांगे गए थे। लघु सचिवालय कैंटीन का ठेका लेने के लिए अमरदीप, अमन, राजकुमार, अनु शर्मा, राजेश, अमित, अभिषेक, आशु गुप्ता सहित कुल 9 आवेदकों ने खुली बोली में भाग लिया। फोटो स्टेट की बोली में अमरदीप, मोहित, आत्मप्रकाश, देसराज, सुरेश, शशि, संजय, दीपक, अनु शर्मा, सतनाम सहित कुल 10 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

Exit mobile version