कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने किया 9 करोड़ 56 लाख रुपये की 63 परियोजनाओं का उद्घाटन
फतेहाबाद / 18 मार्च / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर उनके प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे। कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर 9 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बने मनरेगा के 63 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान गांवों की बुजुर्ग महिलाओं ने विकास कार्यो से प्रभावित होकर कैबिनेट मंत्री को आशीर्वाद दे कर कहा कि वोट का सही हक मिला। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने शनिवार को गांव जांडली कलां, चंद्रावल, जांडली खुर्द, नाढोड़ी, घोटडू, धौलू, दिगोह, लहरियां, डूल्ट, टिब्बी, ढाणी डूल्ट, भट्टू, ढाणी सांचला एवं ढाणी भोजराज का दौरा कर मनरेगा के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने आम नागरिकों की जनसमस्याएं को भी सुना एवं संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निवारण करने के निर्देश दिए देते हुए कहा कि जनता के कार्यों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुलें है।कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास के लिए 11 सौ करोड़ रुपए देने काम किया। उस पैसे को सभी ग्रामवासी, सरपंच एवं पंच मिलकर गांवों के विकास पर लगाने का काम करे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत लगभग 5 से 6 करोड़ रुपये के एस्टीमेट बन कर तैयार हो चुके जल्द ही यह ग्रांट भी उपलब्ध करवा दी जाएगा। आम नागरिकों की जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उनको नागरिकों के घर द्वार तक लाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार टोहाना विधानसभा क्षेत्र वासियों ने भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है, उसी तरह टोहाना विधानसभा को पूरे हरियाणा प्रदेश में नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि लोगों से जो वायदे किए है, वे पूरे किए जा रहे हैं। काफी लंबे समय से गांवों में विकास कार्य अधूरे पड़े थे उनको पूरा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत पूरे हुए विकास कार्यो का उद्घाटन कर विकास कार्यो की गुणवत्ता को भी स्वंय मौके पर पहुंच कर जांच की। इस मौके पर चैयरमैन महेन्द्र जांडली, चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार, मनोज बबली, विनोद बबली, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, नत्थूराम, सभी गांवों के सरपंच एवं पंच सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने 9 करोड़ 56 लाख रुपये की इन 63 मनरेगा विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन:-कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को गांव भट्टू में 7 लाख 40 हजार रुपये से बस स्टैंड से लेकर वाल्मीकि चौपाल और वाल्मीकि चौपाल के प्रांगण में आईपीबी फर्श का निर्माण व 7 लाख 39 हजा रुपये से बूस्टिंग स्टेशन के आंगन में आईपीबी फर्श का निर्माण, गांव बोस्ती में 11 लाख रुपये से वाटर वक्र्स से लेकर मेन रोड तक आईपीबी गली का निर्माण व 22 लाख 99 हजार रुपये से बोस्ती मेन रोड से दलबीर ढाबी वाली ढाणी तक रास्ते का निर्माण, बुवान में 6 लाख 50 हजार रुपये से बुवान कोठी से लेकर श्रवण सिंह ढाणी तक आईएलपीबी रास्ते का उद्धघाटन व 10 लाख 50 हजार रुपये से इंदाछुई रोड से लेकर आत्मा राम कंबोज के खेत तक रास्ते का निर्माण,
चंद्रावल में 11 लाख 85 हजार रुपये से देवत राम के घर से स्कूल तक आईपीबी गली का निर्माण व 11 लाख 63 हजार रुपये से मेन रोड से लेकर हरनारायण पुत्र उदमी राम के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, ढाणी भोजराज में 24 लाख 93 हजार रुपये से बस स्टैंड से लेकर जयवीर झाझड़ा के घर तक आईएलपीबी गली का निर्माण, 18 लाख 36 हजार रुपये से मुख्य चौक में आईएलपीबी फ्लोर का निर्माण, 14 लाख 81 हजार रुपये से कश्मीर झाझड़ा के घर से लेकर श्मशान घाट तक आईएलपीबी गली का निर्माण, 11 लाख 64 हजार रुपये से मेन चौक से लेकर भोमिया खेड़ा तक आईएलपीबी गली का निर्माण, 16 लाख 89 हजार रुपये से मेन फिरनी से लेकर सूरजभान के खेत तक का रास्ता निर्माण,
गांव ढाणी डूल्ट में 29 लाख 83 हजा रुपये से राजा सेवदा के खेत से राजेश दहिया और अमर सिंह सरपंच के खेत तक रास्ता निर्माण, ढाणी सांचला में 18 लाख 79 हजार रुपये से डूल्ट रोड से लेकर मनफूल पुत्र हरि सिंह के खेत तक रास्ता निर्माण, गांव धौलू में 22 लाख 43 हजार रुपये से रतिया रोड से मक्खन फगेडिय़ा और कृष्ण पुत्र सही राम के खेत तक रास्ते का निर्माण, 6 लाख 44 हजार रुपये से भुना रतिया रोड से कृष्ण खिंचड़ की ढाणी तक रास्ता निर्माण, 7 लाख 37 हजार रुपये से टिब्बी रोड से लेकर हनुमान पुत्र रामप्रताप खेत तक रास्ता निर्माण, 3 लालख 40 हजार रुपये से घोटडू रोड से लेकर दलीप सिंह रणवा की ढाणी तक रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसी प्रकार से गांव डूल्ट में 38 लाख 18 हजार रुपये से बस स्टैंड से लेकर रविदास मंदिर तक (सडक़ चौड़ीकरण एवं पौधारोपण),
23 लाख 61 हजार रुपये से फिरनी रामजीलाल घर से राजाराम पुत्र सुरजाराम के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, 2 लाख 83 हजार रुपये से काला पुत्र भूराराम घर से रमेश मांडी के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, 5 लाख 89 हजार रुपये से हरजिंदर सिंह के खेत से हिम्मत सिंह की ढाणी तक रास्ता निर्माण, 18 लाख 21 हजार रुपये से मेन रोड से लेकर शेर सिंह और बगीचा सिंह के खेत तक रास्ता निर्माण, 23 लाख 3 हजार रुपये से खासा पठाना रोड से लेकर पाला बडसीकरी और अवतार के खेत तक रास्ते का निर्माण,12 लाख 14 हजार रुपये से रविदास धर्मशाला में आईएलपीबी फर्श का उद्धघाटन, 23 लाख 67 हजार रुपये से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आईएलपीबी फर्श का उद्धघाटन,
6 लाख 94 हजार रुपये से ओढ़ चौपाल में आईएलपीबी फर्श का उद्धघाटन, 19 लाख एक हजार रुपये से सोनू पंडित के खेत से गुरुदयाल सिंह और तरसेम के खेत तक रास्ते का निर्माण, गांव घोटडू में 9 लाख 93 हजार रुपये से स्कूल का सौंदर्यीकरण, 24 लाख 76 हजार रुपये से बूस्टिंग स्टेशन के पास पार्क का निर्माण व 21 लाख 22 हजार रुपये से धोलू हासंगा रोड से कश्मीर के घर और ओमप्रकाश की ढाणी तक रोड वाइडिंग का निर्माण, जांडली कलां में 11 लाख 34 हजा रुपये से राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सौंदर्यकरण, जांडली खुर्द में 33 लाख दो हजा रुपये से नाढोड़ी रोड से लेकर चंद्रावल रोड तक आईएलपीबी फिरनी का निर्माण, 6 लाख 96 हजार रुपये से बीएसएनएल टावर से कृष्ण मांझु के घर तक आईपीबी गली का निर्माण,
37 लाख 61 हजार रुपये से मेन बस स्टैंड से हाई स्कूल तक आईपीबी गली का निर्माण, 5 लाख 25 हजार रुपये से रामनिवास पुत्र साधु राम के घर से मैन चोक तक आईपीबी गली का निर्माण, 3 लाख 45 हजार रुपये से संतोख पुत्र प्रभु राम के घर से सोनू पुत्र रामकुमार मांझू के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, 5 लाख 62 हजार रुपये से आरसीसी पाइप लाइन मोगा नं. 47700/आर चंद्रावल माइनर के कार्य का निर्माण, 9 लाख 96 हजार रुपये से आरसीसी पाइप लाइन मोगा नं. 52455/आर चंद्रावल माइनर के कार्य का निर्माण, 31 लाा 36 हजार रुपये से आरसीसी पाइप लाइन मोगा नं. 57900/आर चंद्रावल माइनर के कार्य का निर्माण, 13 लाख 60 हजार रुपये से नाढोड़ी रोड से हुक्म चन्द पुत्र कन्हैया लाल के खेत तक रास्ता निर्माण,
9 लाख 58 हजार रुपये से नाढोड़ी रोड से टेकचंद पुत्र लाल चंद के खेत तक रास्ता निर्माण, 43 लाख 85 हजार रुपये से चंद्रवाल रोड से लेकर डालम वाली जोहड़ी तक आईएलपीबी फिरनी का निर्माण कार्य व 22 लाख 85 हजार रुपये से मोचीवाली रोड से रिसाला पुत्र बारु राम और दिनेश पुत्र बलबीर पुनिया के खेत तक रास्ते का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को गांव लहरिया में 16 लाख 58 हजार रुपये से भुना कुला रोड से गोपी सरदार की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, 6 लाख 30 हजार रुपये से बुवान कोठी रोड से लाधु राम और रामफल नेहरा के खेत तक रास्ते का निर्माण, 11 लाख 42 हजार रुपये से नहरी खाल से कुलदीप सिंह पुत्र दिवान सिंह के खेत तक रास्ते का निर्माण व 6 लाख 7 हजार रुपये से ओमप्रकाश पुनिया ढाणी से धर्मपाल पुत्र पांडू राम की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, गावं नाढोड़ी में 7 लाख 70 हजार रुपये से स्कूल के मैदान में आईपीबी फर्श का निर्माण,
24 लाख 47 हजा रुपये से रामदेव मंदिर के सामने ग्राउंड में आईपीबी फर्श का निर्माण, 4 लाख 21 हजार रुपये से हनुमान मंदिर से बूस्टिंग स्टेशन तक आईपीबी गली का निर्माण, 9 लाख 69 हजार रुपये से नाढोड़ी भूथन रोड से स्टेडियम तक आईपीबी गली का निर्माण, 10 लाख 99 हजार रुपये से पृथ्वी धानक के घर से पप्पू गोस्वामी के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, 15 लाख 17 हजार रुपये से जोहड़ की चार दिवारी का निर्माण नजदीक रामदेव मंदिर, 7 लाख 62 हजार रुपये से भूथन जांडली रोड से केसरा राम पुत्र मक्खन लाल की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, 4 लाख 7 हजार रुपये से भूथन रोड से भजन लाल डारा की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, 23 लाख 51 हजार रुपये से जांडली रोड से रामप्रताप गोदारा की ढाणी तक रास्ते का निर्माण,
गांव टिब्बी में 18 लाख 27 हजार रुपये मेन रोड से धर्मपाल सिहाग की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, 16 लाख 81 हजार रुपये से सतपाल पुत्र शंकर लाल के खेत से लीलू राम पुत्र हेतराम के खेत तक रास्ते का निर्माण तथा 2 लाख 18 हजार रुपये से नहर से संदीप पुत्र हरी चंद मील की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, गांव दिगोह में 19 लाख 45 हजार रुपये से मेन चौक पर आईएलपीबी फर्श का निर्माण व 23 लाख 46 हजार रुपये से स्कूल से लेकर शमशान घाट तक आईएलपीबी रास्ते का निर्माण, गांव दिगोह में 19 लाख 45 हजार रुपये से मेन चौक पर आईएलपीबी फर्श का निर्माण व 23 लाख 46 हजार रुपये से स्कूल से लेकर शमशान घाट तक आईएलपीबी रास्ते का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।