कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली 18 मार्च को करेंगे भूना खंड में टोहाना विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा
भूना / 17 मार्च / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार 18 मार्च को भूना खंड में टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव निशांत कामरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सवा 9 करोड़ रुपये की लागत से मनरेगा से संबंधित 61 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 18 मार्च को सुबह 9.30 बजे जांडली कलां, 10 बजे चंद्रावल, 10.30 बजे जांडली खुर्द, 11 बजे नाढोड़ी, 11.30 बजे घोटडू, 12 बजे धौलू, 12.30 बजे दिगोह, 1 बजे लहरियां, 1.30 बजे डूल्ट, 2 बजे टिब्बी, 2.30 बजे ढाणी डूल्ट, 3 बजे भट्टू, 3.30 बजे ढाणी सांचला व 4 बजे ढाणी भोजराज का दौरा कर मनरेगा के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री अपने दौरे के दौरान आम नागरिकों की जनसमस्याएं भी सुनेंगे।