December 23, 2024

सरपंचों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का जताया आभार

0

फतेहाबाद / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बुधवार को पंचायतों के हित में की गई घोषणाओं से उत्साहित होकर प्रदेश के लगभग 60 सरपंच आज पंचायत एवं विकास मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली को आभार व्यक्त करने उनके निवास स्थान चंडीगढ़ पर पहुंचे। इस अवसर पर सरपंचों ने पंचायत मंत्री से कहा कि वे गांवों के विकास और उन्नति के लिए कार्य करेंगे और इस बारे में कल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से की गई घोषणाओं से उनका मनोबल बढ़ा है। सरपंचों ने कहा कि यदि उन्हें गांवों के विकास कार्यों के लिए सरकार से इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो वे प्रदेश के गांवों में विकास और सफलता की नई इबारत लिखेंगे। पंचायत मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ग्राम विकास के लिए संकल्पित है। सरपंच उनका साथ दें।

उन्होंने सरपंचों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी हर जायज़ मांग को माना जाएगा। हम सभी एक ही परिवार का भाग हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच प्रस्ताव बनाकर भेजें और उन्हें विकास कार्यों के लिए किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार का सपना है कि गाँवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार 9 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ रही है। गाँवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इस अवसर पर वजीरपुर के सरपंच नरेंदर कादियान, बकरा गांव के सरपंच सुरिंदर कुमार, पहराजवास के सरपंच परवीन कुमार, टंडाहेरि के सरपंच भगत सिंह, मांडोठी के सरपंच नीलेश कुमार, मटन गांव के सरपंच महेन्दर, सिलोथि के सरपंच विक्रम दलाल, दाबोदा के सरपंच मंजीत मालिक, भालगढ़ सरपंच राजेश, पावसरा के सरपंच पंकज, नाथुपुर के सरपंच साहब सिंह, बढख़ालसा के सरपंच राकेश, मेलोडी के सरपंच परवीन सहित लगभग 60 पंचायतों के सरपंच पंचयत एवं विकास मंत्री श्री देवेंद्र बबली से मिले।      

गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक प्रेस वार्ता में सरपंचों का मानदेय 3 से बढाकर 5 पांचों का मानदेय एक हजार से बढ़ाकर 1600 रुपये करने की घोषणा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरपंचों जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझें और सरकार इस सन्दर्भ में उनका हर संभव सहयोग करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सरपंचों से आह्वान किया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझें और गांव के विकास कार्य पारदर्शिता से करवाएं।

उन्होंने कहा कि ई.टेंडरिंग में कोई कठिनाई आएगी तो उसको दूर किया जाएगा। आज विभिन्न सरपंचों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भविष्य में सरपंच ग्राम सचिव की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में अपनी टिप्पणी दर्ज कर सकेंगे। सरपंचों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी उन्हें उचित सम्मान दिया है और साथ ही विकास कार्यों की सीमा 2 लाख से बढऩे का भी आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *