December 23, 2024

उपायुक्त जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में डीएलसीसी एवं डीएलजीसी व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की बैठक का आयोजन

0

फतेहाबाद / 15 मार्च / न्यू सुपर भारत

स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की क्रमश: 9वीं 71वीं व 39वीं मिटिंग सम्पन्न हुई। डीएलसीसी व डीएलजीसी के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक जी सी लांग्यान ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 केसों को सामने रखा। उपायुक्त जगदीश शर्मा के द्वारा आदेश दिया गया कि सभी विभागाध्यक्ष तय समय सीमा के अंतर्गत सभी केसों का निपटान सुनिश्चित करें।

बैठक में एटीपी, डीटीपी रमन कुमार, खान और भूविज्ञान ऑफिसर राजेश कुमार, एक्सन, पीडब्लयूडी, बीएंडआर के सी कम्बोज, फील्ड ऑफिसर, रिलाईन्स जीयो हरदीप सिंह, आर्युवेदिक विभाग से मोहित अरोड़ा, लेबर इंस्पेक्टर, लेबर विभाग से कमलेश, एसएमई, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पीआर कंबोज, जेई, एमसी, टोहाना मनोज, सेक्रेटरी, एमसी, रतिया दीपक कुमार, क्यूसीआई, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरभगवान, ऐडीपीएम, पंचायत विभाग भूप सिंह, एसडीओ, डीएचबीवीएन, रतिया अमित सिंह, डीएफएससी  विनीत,ईएम,एचएसआईआईडीसी अनिल कुमार, बीएफओ वन विभाग अमी लाल, ईओ, यूएलबी, रिशिकेश, सेक्रेटरी यूएलबी, जाखल महावीर सिंह व अन्य सभी संबंधित विभागों से अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *