December 23, 2024

गांव चांदपुरा के दर्जनों परिवारों ने कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के नेतृत्व में जताई आस्था

0

टोहाना / 11 मार्च / न्यू सुपर भारत

गांव चांदपुरा में दर्जनों परिवारों ने अपने अपने दलों को छोड़कर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के नेतृत्व में आस्था जताई। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने उनपर विश्वास व्यक्त करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।  शनिवार को क्षेत्र में चल रहे चौमुखी विकास कार्यों से प्रभावित होकर गांव चांदपुरा के दर्जनों परिवार ने अन्य दलों को छोड़कर कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली के नेतृत्व में में शामिल हुए।

गांव चांदपुरा में प्यारा सिंह, निर्मल सिंह, रामफल सिंह, हंसराज सिंह, विसाखी, कुलविन्द्र, तेलूराम, कला उर्फ बलकार सिंह, अवतार सिंह, मुख्तियार सिंह, नायाब सिंह, बलबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, लक्ष्मण सिंह व सुखचैन सिंह ने अपने-अपने दलों को छोडक़र कैबिनेट मंत्री और जननायक जनता पार्टी में आस्था जाताई। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि जजपा पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने शामिल होने वाले लोगों से कहा कि वे अपने गांव व इलाके के विकास के लिए काम करें। सार्वजनिक व जनहित के कार्यों में भागीदारी करें। चल रहे विकास कार्यों में निगरानी भी रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *