राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर एनपीसीआईएल, गोरखपुर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
फतेहाबाद / 10 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना, गोरखपुर द्वारा 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह के अवसर पर गोरखपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 70 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाधीक्षक सुरेन्द्र चुघ ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है तथा यह एक पुण्य का कार्य है। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रेडक्रॉस व एनपीसीआईएल अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस समय जिला फतेहाबाद में रक्त की कोई कमी नहीं है। इस शिविर में सुनील कुमार भाटिया, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड एनपीसीआईएल, गोरखपुर के अधिकारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।