मैनवल स्कवैंजिंग सतर्कता कमेटी की बैठक 5 फरवरी को ***प्रदेश की राजस्व संपति का पंजीकरण होने पर मिलेगी यूनिक आईडी***डीसी ने बैठक लेकर जिला में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की
फतेहाबाद / 01 फरवरी / राजन चब्बा।
जिला कल्याण अधिकारी एवं जिला स्तरीय मैनवल स्कवैंजिंग सतर्कता कमेटी के सदस्य सचिव विनोद चावला ने बताया कि उपमंडल स्तरीय मैनवल स्कवैंजिंग सतर्कता कमेटी की बैठक 5 फरवरी को 11 बजे होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कूलभूषण बंसल करेंगे।
प्रदेश की राजस्व संपति का पंजीकरण होने पर मिलेगी यूनिक आईडी
-डीसी ने बैठक लेकर जिला में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की
राजस्व विभाग ने राज्य में मौजूद प्रत्येक राजस्व सम्पति को एक यूनिक प्रोपर्टी आईडी प्रदान करने की शुरूआत की है। राजस्व विभाग द्वारा दी जा रही इस राजस्व प्रोपर्टी आईडी में गांव के एनवी कोड, मुरब्बा नम्बर व खसरा नम्बर का समावेश किया जाएगा। इस विषय को लेकर उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला में इस कार्य के लिए किए जाने वाले प्रयासों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने बताया कि डाटा डिजीजल करने की दिशा में काम किया जा रहा है। राजस्व से संबंधित डाटा डिजिटाईज्ड डाटा ऑनलाईन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटजमाबंदीडाटएनआईसीडाटइन पर उपलब्ध है। राज्य के 22 जिलों के भू-स्वामियों का रिकार्ड, जमाबन्दी व पंजीकृत वसीकाओं का रिकार्ड इस वेबसाईट पर अपडेट है। उपभोक्ता बिना किसी कार्यालय में जाये उक्त रिकार्ड ऑनलाईन देख सकते है। उपायुक्त ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा मार्डन रिकार्ड रूम नाम से शुरू हुए प्रोजेक्ट के अन्तर्गत भू-स्वामियों का रिकार्ड, जमाबन्दी व पिछले 20 वर्षों की पंजीकृृत वसीकाओं का रिकार्ड डिजिटल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सम्पति पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल तैयार किया गया है जिसमेंं सम्पति पंजीकरण हेतू सूचना अपलोड की जा सकती है। इसमें ऑनलाईन स्टाम्प डयूटी की गणना की भी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक आवेदन फीस, स्टाम्प फीस व रजिस्ट्रैशन फीस की ऑनलाईन अदायगी की जा सकती है।
इस अवसर पर एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन(1 डीआईपीआरओ एफटीबी फोटो 01 व 02 ): राजस्व विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते डॉ. बांगड़।