कृषि यंत्रों के बिल अपलोड की तारीख 27 नवंबर तक बढ़ी
फतेहाबाद / 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि सीआरएम स्कीम के तहत व्यक्तिगत एवं कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए जिन किसानों ने आवेदन किया था और दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए थे, अब वे किसान 27 नवंबर सायं 5 बजे कृषि यंत्रों के खरीद बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व मशीन के साथ फोटो पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला के जिन किसानों ने 21 अगस्त 2020 तक सीआरएम स्कीम के तहत कृषि विभाग के पोर्टल पर व्यक्तिगत एवं कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने हेतू ऑनलाइन आवेदन किया था, उन किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है उनमे से जो किसान कृषि यंत्र का खरीद बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व मशीन के साथ फोटो (जीपीएस लोकेशन सहित) विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर 25 अक्टूबर तक अपलोड नहीं करवा पाए थे, वे किसान अब 27 नवंबर 2020 को सायं 5 बजे तक अपने कृषि यंत्र खरीद बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व मशीन के साथ फोटो (जीपीएस लोकेशन सहित) विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि अधिकृत निर्माता/डीलर/किसान पोर्टल पर सही व सटीक जानकारी ही भरे। किसी भी प्रकार की त्रूटि पाए जाने पर अनुदान राशि में होने वाली देरी के लिए संबंधित अधिकृत निर्माता/डीलर/किसान जिम्मेदार होंगे। किसान को भौतिक सत्यापन के दौरान बिल (दोहरी प्रति), ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र, मशीन के साथ फोटो (जीपीएस लोकेशन सहित), पटवारी रिपोर्ट, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैक पासबुक की प्रति व वैध ट्रैक्टर की आरसी की प्रति इत्यादि दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।