November 22, 2024

भाखड़ा नहर से निकलने वाली सभी नहरों में 8 दिन प्रवाहित होगा पानी

0


फतेहाबाद / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि आगामी गर्मियों के मौसम में सिंचाई व पीने के पानी की मांग को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि 17 नवंबर 2020 से भाखड़ा नहर से निकलने वाली सभी नहरों में 8 दिन पानी प्रवाहित किया जायेगा व 16 दिन नहरों की बन्दी रहेगी। विगत मानसून मेें कम वर्षा होने के कारण गोविन्द सागर झील में लगभग 25 फुट पानी की कमी दर्ज की गई है।

उपायुक्त ने जिला फतेहाबाद के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी फसल की सिंचाई हेतू उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार योजना बनाएं, ताकि किसी भी किसान की फसल सिंचाई की वजह से प्रभावित ना हो। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यकारी अभियंता से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *