Site icon NewSuperBharat

फेस मास्क लगाएं, स्वयं व दूसरों को कोरोना संक्रमण से बचाएं : डीसी

फतेहाबाद / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब तक दवाई नहीं आती है तब तक फेस मास्क ही इससे बचाव का उपाय है। इसके अलावा अपने हाथों को सेनेटाइज करना, साबुन से हाथों को धोना, उचित दूरी बनाए रखना, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचना आदि छोटी-छोटी सावधानियां हैं, जिन्हें अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गृह विभाग की गाइडलाइन अनुसार बिना फेस मास्क वालों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना फेस मास्क के पाया जाता है, तो उसको 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम और इलाका ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि गृह विभाग की दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि गत दिनों में लोगों का बाजार, सार्वजनिक स्थान आदि पर आवाजाही अधिक रही है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा बढ़ा है। इसके अलावा अब सर्दी का मौसम है, जिसमें संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वे न तो मास्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों का पालन कर रहे। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें। उनकी छोटी से लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक फेस मास्क ही इससे बचाव का उपाय है।

फोटो कैप्शन : उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़। (फाइल फोटो)

Exit mobile version