December 24, 2024

रेलवे की जमीन के सदुपयोग का प्रस्ताव भेजें विभाग : सांसद दुग्गल

0

ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गाड़ी की चाबी सौपतीं सांसद सुनीता दुग्गल, साथ है विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।

-जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में की विकास परियोजनाओं की समीक्षा


फतेहाबाद / 19 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे रेलवे की खाली पड़ी जमीन को किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं, इसका प्रोजेक्ट बना कर भेजे। इसके अलावा जिला में स्थित सभी रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यकरण की परियोजना भी बनाएं ताकि उस पर काम शुरू करवाया जा सकें। भट्टू रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे विभाग 48 लाख रुपये की लागत से सडक़ बनाएगा। उस सडक़ परियोजना के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश सांसद ने दिए है। सांसद और अधिकारियों ने जिला में कोविड से जान गवाने वाले नागरिकों की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।

ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गाड़ी की चाबी सौपतीं सांसद सुनीता दुग्गल, साथ है विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।


सांसद सुनीता दुग्गल वीरवार को स्थानीय एमएम कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। सांसद ने भट्टू में बन रहे आरओबी के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। सांसद ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों से कहा है कि वे महिलाओं को किचन गार्डन में हरी सब्जियां उगाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता को अविलंब पहुंचाया जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ऋण लेने के लंबित आवेदकों को निपटाकर उन्हें लाभ देने के आदेश दिए।

ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गाड़ी की चाबी सौपतीं सांसद सुनीता दुग्गल, साथ है विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।


सांसद दुग्गल ने थाना रोड फतेहाबाद में जलभराव स्थिति के निपटान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि वे पानी निकासी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करें। इसके अलावा चिल्ली झील में पानी निकासी, गाद निकालने और उसके सौंदर्यकरण के कार्य में भी तेजी लाएं। पानी निकासी के लिए बनी कमेटी यह सुनिश्चित करें कि चिल्ली झील प्रोजेक्ट के साथ ही यहां के जलभराव की समस्या का निपटान किया जाए। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत जिला में बनने वाली 188 किलोमीटर सडक़ की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें आगामी कार्यवाही जल्द से जल्द की जाएं।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी बैठक में केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की समीक्षा करतीं सांसद सुनीता दुग्गल।

सांसद ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे नाबार्ड के तहत किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग के अधिकारी नाबार्ड अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए और उनके द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को जिला में क्रियांवित करवाएं।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी बैठक में केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की समीक्षा करतीं सांसद सुनीता दुग्गल।


इसके अलावा सांसद दुग्गल ने मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, समेकित जल प्रबंधन योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हैल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मील योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, टेलीकॉम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की भी समीक्षा की। बैठक में विधायक दुड़ाराम, उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, डीआरडीए सीईओ जयदीप, जिला नगर आयुक्त समवर्तक सिंह, आरटीए सचिव अजय चोपड़ा, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल, कुलभूषण बंसल, नवीन कुमार, जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, जिप चैयरमेन राजेश कसवां, राजपाल बेनीवाल, इंद्र गावड़ी, नरेश टिट्टू, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयल, आदर्श सिंगला, आशीष गर्ग, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. हनुमान सिंह, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डॉ. काशी राम, रणविजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।


दिशा कमेटी की बैठक से पहले सांसद दुग्गल ने एनआरएलएम के अंतर्गत खंड भूना में स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिला सरला देवी, सरोज, सुनीता व शोभा को वाहनों की चाबी सौपी। इन वाहनों पर लगभग 20 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इन वाहनों के लिए अभिलाषा महिला फेडेरेशन के द्वारा ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया है। ढाणी साचला समूह की महिला सरला देवी ने अधिकारियों की मौजूदगी में सांसद सुनीता दुग्गल को अपनी गाड़ी में बिठाकर स्वयं गाड़ी का संचालन करते हुए बैठक स्थल तक छोड़ा। जिससे यह बात साबित होती है कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह से जुडक़र महिलाओं ने आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की राह पकड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *