December 27, 2024

पैनल अधिवक्ता करेंगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 बारे जागरूक

0

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने बारे जागरूक

*डीएलएसए ने किया उपमंडल स्तर पर जागरूकता के लिए अधिवक्ताओं को मनोनीत

फतेहाबाद / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने बताया कि जिला में विशेष जागरूकता शिविरों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पैनल अधिवक्ता लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने बारे जागरूक करेंगे। इसके अलावा इन शिविरों के माध्यम से पैनल अधिवक्ता नागरिकों को संविधान दिवस, मौलिक कत्र्तव्यों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकार की वित्तीय योजनाओं की भी जानकारी देंगे। सीजेएम ने बताया कि जिला के तीनों उप मंडल फतेहाबाद, टोहाना व रतिया में 30 सितंबर तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए डीएलएसए ने पैनल अधिवक्ताओं को मनोनित किया है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल फतेहाबाद में 3 सितंबर को अधिवक्ता अंकुश बंसल, 4 सितंबर को अधिवक्ता अरूण खिचड़, 9 सितंबर को अधिवक्ता जीएस पन्नू, 10  सितंबर को अधिवक्ता कमलेश वशिष्टा, 15 सिंतबर को अधिवक्ता मंजीत काजला, 16 सितंबर को अधिवक्ता एमएल भांभू, 21 सितंबर को अधिवक्ता नरेश शर्मा, 22 सितंबर को अधिवक्ता पीयूष सेठी, 27 सितंबर को अधिवक्ता आरके रूखाया, 28 सितंबर को अधिवक्ता सुमन लता, उपमंडल रतिया में 5 सितंबर को अधिवक्ता नरेश कुमार, 6 सितंबर को अधिवक्ता समीर तनेजा, 11 सितंबर को अधिवक्ता राजवंत कौर, 12 सितंबर को अधिवक्ता नेहा जसूजा, 17 सितंबर को अधिवक्ता विजेंद्र सिंह, 18 सितंबर को अधिवक्ता सुखदेव, 23 सितंबर को अधिवक्ता दीपक कुमार, 24 सितंबर को अधिवक्ता मुकेश कुमार, 29 सितंबर को अधिवक्ता रेणू सचदेवा तथा उपमंडल टोहाना में 7 सितंबर को अधिवक्ता रमेश शर्मा, 8 सितंबर को अधिवक्ता सतीश निम्बरिया, 13 सितंबर को अधिवक्ता कंवलजीत, 14 सितंबर को अधिवक्ता विजय कुमार, 19 सितंबर को अधिवक्ता अमित कुमार सैनी, 20 सितंबर को अधिवक्ता राजेश कुमार, 25 सितंबर को अधिवक्ता टिंकू शर्मा, 26 सितंबर को अधिवक्ता नकीराम बराड़ व 30 सितंबर को अधिवक्ता कुलदीप कुमार लोगों को संविधान दिवस, मौलिक कत्र्तव्यों, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने तथा सरकार की वित्तीय योजनाओं बारे जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *