Site icon NewSuperBharat

एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर 16 नवंबर से आरंभ होगा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान***स्थानीय पटवार भवन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित


फतेहाबाद / 13 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


       उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेंं जिला के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय तथा राज्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर 16 नवंबर को मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 16 नवंबर से शुरू होकर आगामी 15 दिसंबर 2020 तक चलेगा।


       निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप कुमार ने कहा कि मतदाता सूचियों के इस अभियान के अन्तर्गत मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार करने हेतू निरन्तर स्तत प्रयास जारी है, जिसमें राजनितिक दलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके (जिनका जन्म 01 जनवरी 2003 से पूर्व हो हुआ है) वे सभी पात्र पुरूष/महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाये हैं, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास आगामी 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र-6 को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर, उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतियां, संलग्न करके आवेदन पर निश्चित स्थान पर अपना मोबाईल नंबर व हस्ताक्षर अंकित करके मतदान स्तर अधिकारी के पास जमा करवाएं।


       उन्होनें कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या कोई स्थान छोड़कर जा चुके हों ऐसे अपात्र दर्ज मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है, यदि किसी मतदाता के मतदाता सूची में विवरण अशुद्ध दर्ज है या फोटो मिसमेच है तो वे भी प्रपत्र-8 में विवरण शुद्धि हेतु अपना आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्णरूप से सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बूथ लेवल अधिकारी जिस मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त किया गया है वह उस क्षेत्र की मतदाता सूची का संरक्षक भी है।

मतदाता सूची शुद्ध व त्रुटिरहित तैयार हो, इसलिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अपने दल का एक-एक बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त करें। बूथ लेवल एजेन्ट जिस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त किया जाता है, वह उसी मतदान केन्द्र का मतदाता होना चाहिए व उसके पास अपना मतदाता पहचान पत्र होना भी आवश्यक है। बूथ लेवल अजेन्ट बूथ लेवल अधिकारी से मिलकर मतदाता सूची में सूची में दर्ज अपात्र मतदाताओं के नाम हटवाने तथा पात्र व्यक्तियों का नाम दर्ज करवाने व अशुद्व दर्ज विवरणों को शुद्ध करने में आवश्यक सहयोग करें।


       निर्वाचन उप तहसीलदार ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि बूथ लेवल एजेन्टों की सूची जल्द से जल्द सभी संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए आगामी 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान तिथि निश्चित की गई हैं। इन तिथियों को अवकाश होने के बावजूद सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक जिले के सभी मतदान केन्द्र भवनों पर मतदान स्तर अधिकारी उपस्थित रहकर जनता से दावे, आपत्तियां व विवरण शुद्धि संबंधित आवेदन 6, 7, 8, 8क प्राप्त करेंगे। आवेदन प्रपत्र 6, 7, 8, 8क आम जनता को मतदान केन्द्र भवनों पर ही मतदान स्तर अधिकारी द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, हंसराज सचदेवा, जगदीश राय शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से जिले सिंह, सुमन रानी, निर्वाचन काूननगो राज कुमार, सहायक कृष्ण कुमार, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।


फोटो कैप्शन : स्थानीय पटवार भवन में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप कुमार।

Exit mobile version