November 25, 2024

विधायक दुड़ाराम ने किया राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती नये विद्यालय भवन का शिलान्यास

0

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती के नये विद्यालय भवन का शिलान्यास करते विधायक दुड़ाराम।

-75 लाख रुपये की राशि से 8 माह में बनकर तैयार होगा यह विद्यालय

फतेहाबाद / 09 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़


विधायक दुड़ाराम ने सोमवार को पुरानी तहसील स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी भवन के समीप राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती के नये विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर लगभग 75 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कुल 6 कमरे, 2 टायलेट ब्लॉक, एक रसोई, एक शैड तथा इंटरलॉक रोड का निर्माण करवाया जाएगा। 9 कनाल में बनने वाला यह भवन लगभग 8 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।


विधायक दुड़ाराम ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलाएं। इसके अलावा अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना हर व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नये शिक्षा सत्र में बच्चों की कक्षाएं भी शुरू करवाई जाएगी। विधायक ने कहा कि बच्चों को पढऩे के लिए अच्छे भवन के साथ-साथ अच्छा माहौल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा सहित दूसरी सुविधाएं भी मुहैया हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारशे लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए प्रदेश में 100 से अधिक नये संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। विधायक ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों के हिंदी माध्यम के बच्चों के लिए संपर्क बैठक ऑफलाइन मोबाइल एप शुरू की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी करके राज्य में एक हजार राजकीय विद्यालयों को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में फतेहाबाद जिला में 71 सरकारी स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया है। इनमें से पांच स्कूल सीनियर सैकेंडरी तथा 66 प्राइमरी स्कूल है, जिन्हें संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया है। इन स्कूलों में अब पूर्णरूप से इंग्लिश मीडियम पढ़ाई होगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिता सिंगला, डीपीसी वेद सिंह दहिया, एसडीओ लीलू राम बिश्राई, राजेन्द्र प्रजापति, महेश मैहता, संजीव गेरा, मोहन लाल नारंग, राधेश्याम नारंग, सोनू कुकड़, प्रमोद ग्रोवर, राकेश गंभीर, ज्योति मैहता, राजेन्द्र सरपंच, पकंज, सौरभ मैहता, जितेन्द्र बैनिवाल, रोहताश सिगड़, एओ रविन्द्र कुमार सहारण, एसएमसी प्रधान अल्पना, कलावती, धर्मपाल, राजपाल मास्टर, रामनिवास, नरेश कुमार, राजेश कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन : राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती के नये विद्यालय भवन का शिलान्यास करते विधायक दुड़ाराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *