Site icon NewSuperBharat

जेएनवी खारा खेड़ी में कक्षा 9वीं में प्रवेश (लेटरल एंट्री) के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित : डीसी


फतेहाबाद / 07 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़


उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जेएनवी खारा खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा-9 में प्रवेश लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक विद्यार्थी आगामी 15 दिसंबर 2020 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 13 फरवरी 2021 को आयोजित करवाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन बिना फीस के नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर दिए गए लिंक पर जाकर भर सकते हैं।


पात्रता एवं अन्य शर्तों बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2005 से पहले तथा 30.04.2009 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए। यह शर्त अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जिला फतेहाबाद के किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में 2020-21 के शिक्षा सत्र में कक्षा आठवीं में पूरे सत्र तक अध्ययनरत होना चाहिये। पात्रता शर्तों एवं आवदेन भरे जाने से संबंधित अधिक विवरण के लिए अभिभावक व अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर उपलब्ध विवरणिका देख सकते हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।


फोटो कैप्शन : उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़। (फाइल फोटो)

Exit mobile version