फतेहाबाद / 01 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने युवाओं को आह्वान किया है कि वे अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करते हुए शिक्षा, खेल व रूचि कर कार्यों में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। युवा देश की ताकत है। युवा से ही देश व प्रदेश की पहचान है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति से देश, प्रदेश व समाज को उम्मीदें है। युवा उन उम्मीदों पर खरा उतरें। विधायक रविवार को भोडिया खेड़ा स्थित खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय हरियाणा उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई और विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया।
विधायक दुड़ाराम ने हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन हम हरियाणा की 55वीं वर्षगाठ मना रहे हैं। एक नवंबर 1966 को पंजाब से अलग हुए हरियाणा ने 54 वर्षों के अपने कार्यकाल में अनेक क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। हरियाणा ने कृषि, खेल, उद्योग, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में बड़े मुकाम हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की है। विधायक ने कहा कि जब हम पंजाब से अलग हुए तो हरियाणा में काफी कमियां थी। अनेक क्षेत्रों में हम पिछड़े थे, परन्तु हरियाणा के लोगों की मेहनत आज हमें इस मुकाम पर ले आई है कि हमारी पहचान राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बनी है। विधायक ने कहा कि यह सब हरियाणा वासियों की कड़ी मेहनत और उनके द्वारा दिए गए सहयोग के कारण हो पाया है।
दुड़ाराम ने कहा कि आज हरियाणा दिवस की वर्षगाठ के अवसर पर प्रदेश भर में खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो यह दिखा रहा है कि युवा शक्ति पर हरियाणा को कितना विश्वास है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जो विश्वास और उम्मीद प्रदेश व समाज की उनसे अपेक्षित है, उन्हें पूरा करना और अपने लक्ष्य को निर्धारित करके आगे बढऩे का कार्य करें। विधायक ने युवाओं से कहा कि वे खेल, शिक्षा सहित अपनी रूचि अनुसार दूसरे क्षेत्रों में कत्र्तव्य निष्ठा से काम करें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार भी खेलों सहित दूसरी सुविधाएं उन्हें मुहैया करवाएगी। सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस मौके पर डीटीओ अजय चोपड़ा ने मुख्यातिथि विधायक दुड़ाराम का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश भर में हरियाणा की वर्षगाठ के अवसर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला स्तर पर भी खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई है। उन्होंने विधायक को आश्वासन दिलाया कि जिला में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा और सरकार की सहायता खिलाडिय़ों तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर नगराधीश अनुभव मेहता, नगर परिषद प्रधान दर्शन नागपाल, डीएसओ राजेन्द्र सिंह बेरवाल, सुनील चौधरी, हसंराज सचदेवा, राजेन्द्र प्रजापति, नरेश सचदेवा, रामचंद्र रेहलन, शम्मी धींगड़ा, संजय बंसल, सुभाष गहलोत, महेश मेहता, रतनानंद, दीपक गर्ग, मांगे राम गोदारा, पंकज, व्यासकरण लूथरा, बंटी सचदेवा, जगदीप सिंह, कोच सुंदर सिहाग, डीपी अनूप सिंह, अनिल सिहाग, सुबे सिंह, सिकंदर, अनिल, ओपी सिहाग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम:-
एथलेटिक्स पुरूष वर्ग 100 मीटर में कुलदीप प्रथम, नितीश द्वितीय तथा सचिन तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर पुरूष वर्ग में रविंद्र प्रथम, अमनदीप द्वितीय व ललित तृतीय स्थान पर रहा। 100 मीटर महिला वर्ग में तमन्ना प्रथम, प्रियंका द्वितीय व राजबाला तृतीय स्थान पर रही। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, बेडमिंटन, फुटबाल, हॉकी, हैंडबाल, कबड्डी व बॉक्सिंग के खेल आयोजित करवाए गए।