ऑनलाइन बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं के लिए तीन हजार बच्चों ने करवाया पंजीकरण : डीआरओ
फतेहाबाद/ 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
जिला राजस्व अधिकारी राजेश कुमार ख्यालिया ने बताया कि बाल महोत्सव 2020 के उपलक्ष्य पर आयोजित करवाई जा रही ऑनलाइन बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं के लिए अब तक जिला में तीन हजार बच्चों ने अपना पंजीकरण करवाया है। उन्होंने आह्वान किया है कि बच्चे बाल महोत्सव-2020 के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही ऑनलाइन बाल महोत्सव-2020 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढक़र हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव के दौरान क्ले मॉडलिंग, फेस पेंटिंग, एकल नृत्य, समूह नृत्य, देश भक्ति गायन, भाषण इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।
डीआरओ ने अभिभावकों से सभी आह्वान किया है कि वे बाल महोत्सव के लिए अपने बच्चों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवाएं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव के अवसर पर आयोजित करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं में पंजीकरण के लिए आगामी 10 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
फोटो कैप्शन : जिला राजस्व अधिकारी राजेश कुमार ख्यालिया। (फाइल फोटो)