फतेहाबाद / 14 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव अजय चोपड़ा ने कहा है कि जिन वाहन मालिकों के वाहन की ऑडिट रिकवरी आरटीए कार्यालय में लंबित है, वे उनसे शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं, अन्यथा उनके वाहन के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सैक्शन 53 के तहत रजिस्ट्रेशन सस्पेंड के नोटिस पहले ही रजिस्टर्ड डाक से संबंधित वाहन मालिकों को भेजे जा चुके हैं। एडीसी ने ऑडिट रिकवरी में लंबित वाहन के मालिकों से कहा है कि वे आरटीए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर अपना लंबित फीस जमा करवाएं।
फोटो कैप्शन फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा। फाइल फोटो