Site icon NewSuperBharat

जिला की मंडियों से 48547 मीट्रिक टन धान की हुई आवक -उपायुक्त ने किसानों से की मंडी में फसल सूखाकर लाने की अपील


फतेहाबाद / 14 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


       उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में अब तक 48547 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 17808 मीट्रिक टन, हैफेड ने 20351 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 10048 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 340 मीट्रिक टन की खरीद की है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने किसानों से अपील की हैं कि वे मंडी/खरीद केंद्र में अपनी धान की फसल को सुखाकर ही लाएं, ताकि किसानों को फसल का सही समय पर तथा उचित मूल्य मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसान इस बात का भी ख्याल रखें कि उनकी फसल में नमी की मात्रा ज्यादा न हों।

       उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से धान की फसल का उठान कार्य भी जारी है। अभी तक 22877 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 8674 मीट्रिक टन, हैफेड ने 7293 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 6755 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 155 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है। जिला में अब तक कुल 40619 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 17266 क्विंटल, भूना मंडी से 21012 क्विंटल, रतिया मंडी से 1396 क्विंटल, टोहाना मंडी से 793 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 152 क्विंटल की खरीद हुई है। जिला में अब तक फतेहाबाद मंडी से 4013 क्विंटल बाजरा, 50 क्विंटल मक्का तथा भट्टू मंडी से 44 क्विंटल मूंग फसल की फसल खरीद गई है। उपायुक्त ने बताया कि 7196 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर मंूग, 2150 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर बाजरा तथा 1850 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर मक्का की फसल की खरीद की जा रही है।


फोटो कैप्शन फतेहाबाद के उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़। फाइल फोटो

Exit mobile version