Site icon NewSuperBharat

डीसी ने आमजन से की कोरोना वायरस के प्रति पूर्ण सावधानी बरतने की अपील

फतेहाबाद, 8 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य व संबंधित विभाग दिन रात काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में जिलावासियों को एहतियात के तौर पर अभी सतर्क रहना चाहिए। घर से अनावश्यक बाहर निकलने से बचना चाहिए केवल जरूरी कार्य से ही बाहर निकले। साथ ही नियमित रूप से हाथों को साबुन या हैंड सेनेटाइजर से साफ रखें और फेस मास्क का अवश्यक प्रयोग करें। नागरिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें।

उपायुक्त ने कहा कि ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच, नंबरदार, पटवारी व ग्राम सचिव आदि जनप्रतिनिधि सभी प्रशासन व कोविड-19 के टेस्टिंग के लिए गठित टीमों का सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोविड टेस्ट करवाने बारे जागरूक करे। कोविड से संक्रमित व्यक्ति की सूचना तुरंत दें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो सरपंच, नंबरदार कोरोना महामारी से बचाव के लिए सहयोग नहीं करेंगे और डब्ल्यूएचओ तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक स्वयं बचें और दूसरे लोगों को बचाने में भी अह्म भूमिका निभाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव न करके दुष्प्रचार व भ्रांतियां फैलाने के मामले में ग्राम पंचायत तामसपुरा के सरपंच बलम सिंह व अलीपुर बरोटा की सरपंच मैना देवी को पंचायत विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उपायुक्त ने नागरिकों से अफवाहों से भी दूर रहने की अपील की है और कहा है कि वे किसी अफवाहों पर ध्यान न दें।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी व अन्य बीमारियों से बचाव कार्यों में लापरवाही व कौताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक कम से कम 20 सैकेंड तक हाथों को सेनिटाइजर से नाखुनों समेत हाथ की कलाई तक अच्छी तरह धोए। भले ही थोड़ा ज्यादा सेनेटाइजर खर्च हो परंतु इसकी परवाह न करें। उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के पब्लिक मूवमेंट को प्रतिबंधित करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट और बफर जोन के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए अपने कार्यों में अपडेट रहें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाया जा सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना अनिवार्य रूप से करनी होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कोरोना के लक्षणों वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 01667-230018, 226024, 297291, 1950 पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दी जा सकती है। लोगों के पूर्ण सहयोग से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। यदि किसी नागरिक को संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित करें।


फोटो कैप्शन लघु सचिवालय के प्रवेश द्वारा पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी थर्मल स्कैनर से उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के स्वास्थ्य की जांच करता। फाइल फोटो

Exit mobile version