ग्राम संपर्क अभियान का शुभारंभ अवसर पर गांव भोडिया खेड़ा व ढाणी मियां खान में कार्यक्रम आयोजित
फतेहाबाद, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंजाब नेशनल बैंक की नई दिल्ली में स्थित प्रधान कार्यालय में सचिव कृषि मंत्रालय संजय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक सीएच एस एस मल्लिकार्जुन राव, अन्य कार्यकारी निदेशकों की उपस्थिति में शुक्रवार को देश व्यापी शाखाओं के माध्यम से ग्राम संपर्क अभियान का शुभारंभ देश के 526 जिलों में डिजीटल माध्यम से किया।
इसी कड़ी में गांव भोडिया खेड़ा व ढाणी मियां खान में ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया। भोडिया खेड़ा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंडल प्रमुख सिरसा सतपाल मेहता ने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और 60 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या की जीविका का आधार है। बैंक के इस ग्राम संपर्क अभियान का मूल उद्देश्य ग्राम सशक्तिकरण हेतू अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अपनी सहभागिता को और सुदृढ़ करना है। ढाणी मियां खान में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश कुमार ने कहा कि यह अभियान मुख्यत: 4 बिंदुओं डिजिटल, ऋण, सामाजिक सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर केंद्रित है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को पोषित/प्रोत्साहित करेगा।
बैंक के नवगठित गुरुग्राम अंचल के अधीन हरियाणा प्रदेश के 13 जिलों के अंतर्गत 174 ग्रामीण शाखाएं हैं और इन शाखाओं के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतू इस अभियान के दौरान प्रतिमाह विभिन्न ग्रामों में 2 शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 31 दिसंबर 2020 को समाप्त होगा। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता से संपर्क स्थापित कर उन्हें वित्तीय समावेशन के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाओं के लिए प्रेरित किया जाएगा जो कि देश की आर्थिक वृद्धि में सहायक होगी। पीएनबी डिजिटल सेवाएं क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कर रहा है जिससे बैंकिंग ग्राहकों के लिए और सुविधाजनक हो। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक सिर्फ बैंकिंग ही नहीं जन कल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी रहा है, जिसके अंतर्गत पिछली तिमाही में प्रत्येक माह की 20 तारीख को देश के सभी जिलों में जरूरतमंद लोगों को मास्क व हैंड सेनिटाइजर वितरित किए गए। इस अभियान के तहत सोशल डिस्टेसिंग की भी पालना की गई और आवश्यकतानुसार मास्क व सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए।