December 27, 2024

केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतू कक्षा पहली में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

0

फतेहाबाद / 3 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा पहली के प्रवेश के लिए आरटीई, एससी/एसटी, ओबीसी-एनसीएल, दिव्यांग, सिंगल गर्ल चाईल्ड और अनारक्षित, कुल खाली सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय (केवीसी) मापदंडों के अनुसार अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से 5 सिंतबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि आवेदन/पंजीकरण प्रपत्र विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केवीएस डॉट फतेहाबाद डॉट एसी डॉट आइएन से डाउनलोड किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन/फोटोकॉपी के साथ फॉर्म भरकर केंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद प्राचार्य को ई-मेल (प्रिंसीपलकेवीफतेहाबाद एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम) या विद्यालय में 5 सितंबर की सायं 4 बजे तक जमा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *