November 23, 2024

कस्टम हायरिंग सैंटर के बढ़े हुए लक्ष्यों अनुसार स्थापित करना सुनिश्चित करें विभाग: डीसी

0

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल

*एसडीएम की अध्यक्षता में सीआरएम स्कीम के तहत 5 अक्तूबर को निकाला जाएगा ड्रा

फतेहाबाद / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग को निर्देश दिए कि जिला के रेड व ऑरेंज जोन के सभी गांवों में कस्टम हायरिंग सैंटर के बढ़े हुए लक्ष्यों अनुसार स्थापित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बैठक के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) को लेकर जिला में किए गए विभिन्न पहलुओं की भी समीक्षा की।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में कस्टम हायरिंग केंद्रों का लक्ष्य 90 था, जिसे अब बढ़ाकर 151 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में 81 कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सीएचसी जिला के रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में दिए जाएंगे, जो जिला में पराली प्रबंधन के लिए कार्य करेंगे। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने सीआरएम स्कीम के तहत जिला में नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर डॉ. महाबीर प्रसाद को निर्देश दिए कि वे कृषि विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समान्वयक स्थापित कर सभी गांवों में जोन अनुसार पराली प्रबंधन के लिए ड्यूटियां निर्धारित करें तथा आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं।

उपायुक्त ने बैठक के दौरान कृषि विभाग को यह भी निर्देश दिए कि वे जिला में किसानों को फसल प्रबंधन के लिए जागरूक करें और किसानों से आह्वान करें कि वे पराली में आग न लगाएं। इसके अलावा विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वक्र्स टोहाना के साथ मिलकर प्रदर्शनी प्लांट लगाने के भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम कुलभूषण बंसल, नगराधीश अनुभव मेहता, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, तकनीकी विश्ेाषज्ञ राकेश कुंट, नोडल ऑफिसर डॉ. महाबीर प्रसाद, नीरज नागर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *