Site icon NewSuperBharat

एडीसी अजय चोपड़ा ने सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बैठक की समीक्षा की

लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बैठक की समीक्षा करते अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा

फतेहाबाद / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सडक़ों के रखरखाव व मुरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएं। इसके अलावा सडक़ों पर पानी खड़े होने की समस्याओं का समाधान करने में संबंधित विभाग देरी ना करें। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण, मार्किट कमेटी, सिंचाई, नगर निकाय सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने कहा कि जिला की सडक़ें वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। आम मार्गों एवं राजमार्गों से संबंधित विभाग अपनी-अपनी सडक़ों के रख-रखाव का ध्यान रखें और उनकी निरंतर मुरम्मत करवाते रहें। उन्होंने कहा कि जिला में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात स्थिति में सुधार के लिए सडक़ों को वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाया जाएं तथा संबंधित विभाग सडक़ों की हालत में सुधार के लिए तत्परता से आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस व समाजसेवी संगठनों के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएं। सडक़ पर यातायात में बाधक बन कर खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए वाहन चालक अपनी गाडिय़ों को शहर के मेन रोड पर पार्क ना करें। इससे सारा ट्रैफिक रूक कर खड़ा हो जाता है।

एडीसी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वे सडक़ों व मुख्य मार्गों के बीच में आने वाले बड़े पेड़ों की टहनियों की कटाई-छटाई का कार्य किया जाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस बात का भी ख्याल रखें कि पौधारोपण करते समय सडक़ से उचित दूरी के साथ ही पौधे लगाए जाएं। भूना से रतिया रोड सहित जिला के अन्य सडक़ों तथा मार्गों पर बने पुल, ब्रिज आदि के मुरम्मत व रखरखाव के कार्यों में संबंधित विभाग के अधिकारी देरी ना करें। उन्होंने कहा कि नगर निकाय व पुलिस विभाग आपसी तालमेल बनाकर जरूरत अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। एडीसी ने शहर के पपीहा पार्क में पाइप लाइन से संबंधित कार्यों को समतल करने बारे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयत, सीएमओ डॉ. मनीष बंसल, डीईईओ देवेन्द्र कुंडु, अंडरट्रैनी एचसीएस अनमोल, रेडक्रॉस सचिव नरेश झाझड़ा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version