पोषण अभियान से मिलने वाले महत्व को भविष्य में जन-जन तक पहुंचाएं: एडीसी
फतेहाबाद / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हर नागरिक को सदैव पौष्टिक आहार का सेवन ही करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को तो खाने-पीने में और ज्यादा विशेष ध्यान चाहिए, ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे को सही पोषक तत्व मिल सके। उत्तम एवं पौष्टिक आहार का सेवन करने से व्यक्ति होने वाली विभिन्न बीमारियों से बच सकता है और स्वस्थ रहता है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के समीप स्थित पंचायत संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह 2020 के तहत आयोजित जिला स्तरीय स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त की।
मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने कहा कि बच्चे व माता की अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है, जिसमें फल, हरी सब्जियां, दूध, दलिया, मुंग, बाजरा, अनाज इत्यादि का सेवन शामिल है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे पोषण माह के महत्व को सिर्फ सितंबर माह तक ही सीमित न रखें। सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान से मिलने वाले महत्व को भविष्य में जन-जन तक अवश्य पहुचाएं। पोषण अभियान के तहत रैसिपी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाई गई रेसिपी का भी अवलोकन किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने पोषण अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान पर भी हस्ताक्षर किए और नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान की सार्थकता को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहर ग्रहण करें। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, गभर्वती महिलाओं इत्यादि को सम्मानित किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। इसके उपरांत एडीसी ने प्रांगण में पौधारोपण भी किया और लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए आगे आएं।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व पोषण अभियान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में फतेहाबाद ब्लॉक की मीनू प्रथम तथा नीतू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि भट्टू ब्लॉक की सुमन तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार से रेसिपी प्रतियोगिता में टोहाना ब्लॉक की बलविंद्र कौर प्रथम, फतेहाबाद ब्लॉक की ईश्वर ने द्वितीय तथा भट्टू ब्लॉक की रेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सीएमजीजीए ज्योति यादव, परियोजना अधिकारी शारदा रानी, सुमन, लता रानी, सुपरवाइजर स्नेहलता, रणजीत, नीतू, मीनू, सोनू, गुरदीप, मोनिका, आशीष सरोहा, सुनील कुमार, नरेन्द्र, सुभाष, रूपदेवी, नैन्सी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।